रायगढ़:सारंगढ़ शहर और ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली कटौती से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमरा जाने से ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ते जा रहा है. एक ओर प्रशासन कोरोना वायरस की वजह से लोगों को 5 बजे के बाद लोगों को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा रही है, तो दूसरी ओर बिजली विभाग की लापरवाही का खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोग घर पर गर्मी से परेशान हो रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक शहर में सुबह 8 बजे से विद्युत फॉल्ट की वजह से करीब शाम 6 बजे तक बिजली बंद रहती है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि जब भी विद्युत की कटौती होती है तो विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तकनीकी फॉल्ट नाम दे देते हैं. साथ ही ग्रामीण इलाकों में बिजली आने के बाद भी परेशानी दूर नहीं होती है. गांव में लोगों को लो वोल्टेज के साथ पूरी रात गुजरानी पड़ती है.
50 बार से ज्यादा बिजली का आना-जाना
बिजली कटौती को लेकर आम नागरिक मंच के मयूरेश केशरवानी का कहना है कि 50 बार से ज्यादा बिजली का आना-जाना होता है. ये सब विभाग के लापरवाही का नतीजा है. उनकी वजह से हमें गर्मी में रहना पड़ रहा है. उनका कहना है कि अगर बिजली रहती भी है तो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ता है. इसके अलावा बिजली के बंद होने से मोबाइल नेटर्वक भी प्रभावित हो रहा है.
पढ़ें-सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट के बाद शराब दुकान में दिन दहाड़े लूट
पावर बैकअप का कोई व्यवस्था नहीं