छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: 10 लाख की धोखाधड़ी करने वाला दुकान संचालक गिरफ्तार - खाद्य विभाग को स्टॉक की गलत जानकारी

रायगढ़ के बोईरदादर स्थित पीडीएस दुकान संचालक द्वारा खाद्य विभाग को स्टॉक की गलत जानकारी देने का मामला सामने आया है. इसके बाद दुकान संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

धोखाधड़ी करने वाला दुकान संचालक गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2019, 7:45 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 8:22 PM IST

रायगढ़:बोईरदादर स्थित पीडीएस दुकान संचालक द्वारा खाद्य विभाग को गलत जानकारी देने का मामला सामने आया है. दुकान संचालक पर गलत जानकारी देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.

पीडीएस दुकान संचालक ने की 10 लाख की धोखाधड़ी

बताया जा रहा है, दुकान संचालक ने अधिकारियों को जानकारी दी थी कि उसके पास स्टॉक में करीब 10 लाख रुपये का सामान है, लेकिन आधिकारी इसकी जांच करने पहुंचे तो राशन नहीं मिला. जिसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करया है.

चक्रधर नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में राशन दुकान संचालक मनोज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. मनोज शर्मा बोईरदादर इलाके में राशन दुकान का संचालन करता था.

पढ़े:कोरबा: कटघोरा में नवोदित प्रतिभाओं और साहित्यकारों का हुआ सम्मान

आरोप में दुकान संचालक गिरफ्तार
मनोज शर्मा पर आरोप है कि साल 2013 से संचालित राशन दुकान में मनोज शर्मा ने फर्जी तरीके से 11 लाख रुपये के राशन की हेराफेरी की थी. खाद्य विभाग की जांच में मामला उजागर हुआ, इसके बाद सप्ताह भर पहले राशन दुकान संचालक पर मामला दर्ज किया गया था. दुकानदार पर 540 क्विंटल चावल की हेराफेरी का आरोप है.

Last Updated : Sep 20, 2019, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details