रायगढ़ःप्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. कई नगरों में जनादेश साफ है तो कहीं-कहीं निर्दलीय प्रत्याशी किंगमेकर रूप में भूमिका निभा रहे हैं. रायगढ़ नगर निगम में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिली है.
निगम में कुल 48 वार्ड है, जहां कांग्रेस को 24 सीटें मिली है, वहीं बीजेपी को 19 सीटों में ही जनादेश का स्वागत करना पड़ा है. शेष पांच सीटों में निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा बना रहा, जो अब जीत के बाद किंगमेकर माने जा रहे हैं.
महापौर बनाने के लिए माथापच्ची शुरू
नगर में महापौर बनाने के लिए माथापच्ची का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस अपने पार्षदों को खरीद फरोख्त की आशंका के कारण सभी को शहर से बाहर भेज दिया है. वहीं बीजेपी लगातार कांग्रेस पार्षदों को अपने संपर्क में होने और नगर सरकार बनाने की बात कह रही है. कांग्रेस को नगर में सरकार बनाने के लिए 1 पार्षद के समर्थन की जरुरत है. वहीं जीते हुए पांच निर्दलीय पार्षद बीजेपी से बागी हैं. ऐसे में अगर वे पार्टी में दोबारा शामिल हो जाते हैं तो बीजेपी के पास भी पार्षदों की संख्या 24 हो जाएगी.
नगर सरकार बनाने की दोनों पार्टियों का दावा
दोनों ही पार्टियां नगर में सरकार बनाने के दावा कर रही है. भाजपा सीधे तौर पर सरकार बनाने की बात तो नहीं कह रही है लेकिन वो कांग्रेस के पार्षदों को संपर्क में होने के दावे कर रही है. वहीं कांग्रेस के जिला महामंत्री का कहना है कि शहर में कांग्रेस की सरकार बनेगी. वे निर्दलीय पार्षदों को संपर्क में होने की बात कह रहे हैं और कांग्रेस को बहुमत में बता रहे हैं.
इन निर्दलीय पार्षदों को माना जा रहा है किंगमेकरः
- अशोक यादव निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 2
- सोमेश साहू निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 21
- राजेश तालुकदार निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 28
- रिमझिम प्रसाद (बबुआ) निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 30
- श्याम लाल साहू निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 40