रायगढ़: राजस्थान का कोटा एजुकेशन हब के नाम से जाना जाता है. देश के कई कोने से बच्चे वहां, पढ़ाई करने जाते हैं. लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्य के स्टूडेंट्स वहां फंसे हुए हैं. छत्तीसगढ़ के भी कई स्टूडेंट्स वहां फंसे हुए हैं, जिनके अभिभावक सरकार से अपने बच्चों को कोटा से वापस लाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. रायगढ़ में ऐसे बच्चों के माता-पिता और साथ ही जनप्रतिनिधि लगातार जिला प्रशासन के पास आवेदन दे रहे हैं.
वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि 'परिजनों के आवेदन पर वह राजस्थान सरकार से इसके लिए संपर्क कर रहे हैं. बता दें कि, रायगढ़ जिले के सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए राजस्थान के कोटा में रहते हैं. ऐसे में लॉकडउन की वजह से वे अपने परिवार से दूर वहीं पर फंसे हुए हैं, जिन्हें लाने के लिए अब परिजन स्थानीय प्रशासन से मदद मांग रहे हैं.