छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चे, वापस लाने परिजन ने मांगी प्रशासन से मदद - रायगढ़ के बच्चे कोटा में फंसे

छत्तीसगढ़ के कई स्टूडेंट्स राजस्थान के कोटा में फंसे हुए हैं, जिनके अभिभावक सरकार से अपने बच्चों को वहां से वापस लाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. रायगढ़ में ऐसे बच्चों के माता-पिता और साथ ही जनप्रतिनिधि लगातार जिला प्रशासन के बच्चों को वापस लाने के लिए आवेदन दे रहे हैं.

raigarh lockdown news
कोटा में पढ़ने वाले बच्चों को वापस लाने की मांग

By

Published : Apr 24, 2020, 4:46 PM IST

रायगढ़: राजस्थान का कोटा एजुकेशन हब के नाम से जाना जाता है. देश के कई कोने से बच्चे वहां, पढ़ाई करने जाते हैं. लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्य के स्टूडेंट्स वहां फंसे हुए हैं. छत्तीसगढ़ के भी कई स्टूडेंट्स वहां फंसे हुए हैं, जिनके अभिभावक सरकार से अपने बच्चों को कोटा से वापस लाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. रायगढ़ में ऐसे बच्चों के माता-पिता और साथ ही जनप्रतिनिधि लगातार जिला प्रशासन के पास आवेदन दे रहे हैं.

कोटा में पढ़ने वाले बच्चों को वापस लाने की मांग

वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि 'परिजनों के आवेदन पर वह राजस्थान सरकार से इसके लिए संपर्क कर रहे हैं. बता दें कि, रायगढ़ जिले के सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए राजस्थान के कोटा में रहते हैं. ऐसे में लॉकडउन की वजह से वे अपने परिवार से दूर वहीं पर फंसे हुए हैं, जिन्हें लाने के लिए अब परिजन स्थानीय प्रशासन से मदद मांग रहे हैं.

बेहतर व्यवस्था के लिए की गई बात

संबंधित मामले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी का कहना है कि अब तक 208 छात्र-छात्राओं के परिजनों ने उनके बच्चों की लिस्ट दी है. आगे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं की सूची के लिए तहसीलदारों को सूचित किया गया है. वर्तमान में लॉकडाउन के कारण इन बच्चों को कोटा में रहने और खाने में परेशानी ना हो इसके लिए कोटा कलेक्टर और वहां के जनप्रतिनिधियों से चर्चा किया गया है और कोटा प्रशासन ने भी रायगढ़ प्रशासन को बच्चों के लिए बेहतर व्यवस्था कराने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details