छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

1 दिसंबर से होगी धान खरीदी, उपार्जन केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी - किसानों का धान खरीदी

रायगढ़ में इस बार 95 हजार 248 किसानों के धान की खरीदी होनी है. बीते साल की तुलना इस साल लगभग 15000 किसानों ने नए पंजीयन कराए हैं.

Paddy will be purchased from December 1
धान खरीदी

By

Published : Nov 30, 2019, 11:01 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 3:08 PM IST

रायगढ़:छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो रही है. इसे लेकर उपार्जन केंद्रों पर किसानों के बैठने से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. जिले के 179 समितियों के धान खरीदी केंद्रों पर धान खरीदी की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. किसानों को धान खरीदी के लिए जूट की बोरी भी उपलब्ध करा दी गई है.

उपार्जन केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी

अधिकारियों ने बताया, 179 समिति के 123 धान खरीदी केंद्रों में धान रखने के लिए बारदाना, किसानों के बैठने के लिए बैठक, पीने के लिए पानी, धान को रखने के लिए फड़ तैयार कर लिए गए हैं. जिले में इस बार 95 हजार 248 किसानों का धान खरीदी होनी है. बीते साल की तुलना इस साल लगभग 15000 किसानों ने नए पंजीयन कराएं हैं. सभी धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदने के लिए तराजू, नमी मापक और धान को रखने के लिए बारदाना आवश्यक मात्रा में पहुंचा दिए गए हैं.

Last Updated : Nov 30, 2019, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details