छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़:7 दिनों के लिए लॉकडाउन का आदेश जारी, नियम किए गए सख्त - रायगढ़ में 7 दिनों का लॉकडाउन

रायगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का निर्णय लिया है. कलेक्टर भीम सिंह ने 24 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन के आदेश दिए हैं.

orders-issued-for-7-days-complete-lockdown
रायगढ़ में 7 दिनों के लॉकडाउन का आदेश जारी

By

Published : Sep 23, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 10:21 PM IST

रायगढ़:जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है. कलेक्टर भीम सिंह ने लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के अनुसार गुरुवार 24 सितंबर से 30 सितंबर तक जिले में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

रायगढ़ में 7 दिनों के लॉकडाउन का आदेश जारी

7 दिन के लिए होने वाले इस पूर्ण लॉकडाउन के दौरान बैंक, मेडिकल और दूध की दुकान के अलावा सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. अति आवश्यक सामग्री की दुकानें भी नियमानुसार ही कुछ समय के लिए खोले जाएंगे. इसके अलावा जनसामान्य के लिए 7 दिनों तक शासकीय कार्यालय बंद रहेगा. कार्यालय में सरकारी कामकाज सीमित कर्मचारियों की उपस्थिति में होगी. समस्त निकाय क्षेत्रों में लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 के तहत कर्फ्यू लागू रहेगा.

बता दें जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार से अधिक हो चुकी है. वहीं मरने वालों की संख्या भी 40 से अधिक हो गई है. लॉकडाउन को लागू करने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी. इसके लिए पुलिस कप्तान ने अतिरिक्त जवानों की ड्यूटी निकाय क्षेत्रों में लगा दी है. लोगों को किसी तरह की समस्या ना हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. अति आवश्यक सेवाओं के लिए घर से निकलने वाले लोगों को पहचान पत्र साथ रखना जरूरी होगा.

पढ़ें:किसानों का हल्लाबोल: 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान, 20 से ज्यादा संगठनों ने दिया समर्थन

कोरोना के ताजा आंकड़े

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. आए दिन हजारों की संख्या में नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार देर शाम तक प्रदेश में 2 हजार 736 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 90 हजार 917 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. कुल 718 लोगों की मौत भी हो चुकी है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ से सामने आए हैं. प्रशासन ने कई निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज के लिए चिन्हित किया है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details