रायगढ़:जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है. कलेक्टर भीम सिंह ने लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के अनुसार गुरुवार 24 सितंबर से 30 सितंबर तक जिले में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
7 दिन के लिए होने वाले इस पूर्ण लॉकडाउन के दौरान बैंक, मेडिकल और दूध की दुकान के अलावा सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. अति आवश्यक सामग्री की दुकानें भी नियमानुसार ही कुछ समय के लिए खोले जाएंगे. इसके अलावा जनसामान्य के लिए 7 दिनों तक शासकीय कार्यालय बंद रहेगा. कार्यालय में सरकारी कामकाज सीमित कर्मचारियों की उपस्थिति में होगी. समस्त निकाय क्षेत्रों में लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 के तहत कर्फ्यू लागू रहेगा.
बता दें जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार से अधिक हो चुकी है. वहीं मरने वालों की संख्या भी 40 से अधिक हो गई है. लॉकडाउन को लागू करने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी. इसके लिए पुलिस कप्तान ने अतिरिक्त जवानों की ड्यूटी निकाय क्षेत्रों में लगा दी है. लोगों को किसी तरह की समस्या ना हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. अति आवश्यक सेवाओं के लिए घर से निकलने वाले लोगों को पहचान पत्र साथ रखना जरूरी होगा.