रायपुर:AIIMS में शनिवार से नियम और शर्तों के साथ ओपीडी सेवाएं शुरू की गई है. ओपीडी के लिए मरीजों को पहले ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा. रोजाना सीमित संख्या में ही ओपीडी में मरीज इलाज कराने आ पाएंगे. एम्स प्रबंधन ने सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रथम पाली में ओपीडी शुरू करने का फैसला लिया है.
पहले चरण में ब्रॉड स्पेशियल्टी विभाग के लिए हर दिन 30 मरीजों को परामर्श दिया जाएगा. इसमें 20 नियमित और 10 नए मरीज होंगे. सुपरस्पेशियल्टी विभागों के लिए मरीजों की संख्या 15 होगी, जिसमें 10 नियमित और 5 नए शामिल होंगे. इलाज कराने के लिए ORS एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
ओपीडी खुलने से मिलेगी सुविधा
कोरोना संक्रमण के कारण ओपीडी बंद कर दी गई थी, लेकिन कुछ शर्तों के साथ अब इसे शुरू किया जा रहा है. जिससे मरीजों को राहत मिलेगी. करीब ढाई महीने के लॉकडाउन में सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में सामान्य बीमारी वाले मरीजों को अपना चेकअप कराने में दिक्कत हो रही थी. बीपी और शुगर के पेशेंट्स को रेगुलर जांच कराने में कई परेशानियां हो रही थी.