छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर लगाया धर्मांतरण को सरंक्षण देने का आरोप - भारतीय संस्कृति

ओपी चौधरी और जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ कलेक्टर को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर धर्मांतरण को सरंक्षण देने का आरोप लगाया है.

op-chaudhary-accused-congress-of-giving-protection-for-conversion-in-raigarh
ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर लगाया धर्मांतरण के लिए सरंक्षण देने का आरोप

By

Published : Aug 26, 2020, 10:43 PM IST

रायगढ़: भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर धर्मांतरण के लिए सरंक्षण देने का आरोप लगाया है. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के संरक्षण में कई जगहों पर भय और प्रोलोभन देकर धर्मांतरण करवाया जा रहा है. इस मामले को लेकर बुधवार को ओपी चौधरी और जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ कलेक्टर को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर लगाया धर्मांतरण के लिए सरंक्षण देने का आरोप

धर्मांतरण करने वालों पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई: मोहन मंडावी

भारतीय संस्कृति के साथ किया जा रहा खिलवाड़
इस दौरान ओपी चौधरी ने कहा कि रायगढ़ जिले के भाटनपाली गांव में धर्मांतरण की बात सामने आई थी. वहीं अब खारसियामें खोला क्षेत्र के खम्हार गांव में अवैध तरीके से चर्च निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति और समाज को गलत तरीके से कोई परिवर्तित करने का प्रयास करेगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर लगाया धर्मांतरण के लिए सरंक्षण देने का आरोप

जशपुर: एक बार फिर गरमाई धर्मांतरण पर सियासत, पूर्व मंत्री का बयान दर्ज

OP चौधरी ने कांग्रेस पर लगाया धर्मांतरण के लिए सरंक्षण देने का आरोप

भाजपा नेताओं ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में कहा है कि रायगढ़ जिले के कई गांव ऐसे हैं, जहां पूर्व में धर्मांतरण की बात सामने आई थी. कांग्रेस सरकार में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर धर्मांतरण को सरंक्षण देने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही धर्मांतरण पर रोक लगाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details