रायगढ़: भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर धर्मांतरण के लिए सरंक्षण देने का आरोप लगाया है. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के संरक्षण में कई जगहों पर भय और प्रोलोभन देकर धर्मांतरण करवाया जा रहा है. इस मामले को लेकर बुधवार को ओपी चौधरी और जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ कलेक्टर को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
धर्मांतरण करने वालों पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई: मोहन मंडावी
भारतीय संस्कृति के साथ किया जा रहा खिलवाड़
इस दौरान ओपी चौधरी ने कहा कि रायगढ़ जिले के भाटनपाली गांव में धर्मांतरण की बात सामने आई थी. वहीं अब खारसियामें खोला क्षेत्र के खम्हार गांव में अवैध तरीके से चर्च निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति और समाज को गलत तरीके से कोई परिवर्तित करने का प्रयास करेगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.