रायगढ़:छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पेंशनर से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी कॉलर ने पेंशनर को मोबाइल पर एप डाउनलोड कराकर खाते से 73,000 रुपये निकाल लिया गया. पीड़त ने नजदीक के थाने में शिकायत दर्ज कराया. जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
पेंशनर ऑनलाइन ठगी के शिकार: जानकारी के मुताबिक, मालीडीपा रोड बोइरदादर निवासी सुनील रंजन बीते मंगलवार को दिनांक 03.10.2022 को थाना चक्रधरनगर में ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है. पीड़ित ने बताया कि एसबीआई का पेंशनर है, दिनांक 06.09.2022 की रात करीब 9.30 बजे मोबाइल पर एक नये नम्बर 810050XXXX से मैसेज आया कि घर की बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. बिजली कनेक्शन न कटे इसलिए मांबाइल नं. 810050XXXX पर संपर्क करें. जिसके बाद बिजली विभाग से संपर्क कर यह कंफार्म किया बिजली बिल जमा हुआ है या नहीं. तब बिजली विभाग ने बताया कि बिजली बिल जमा हो गया है. कुछ देर बाद उसी नंबर 810050XXXX से कॉल आया, कॉलर बिजली बिल के संबंध में मोबाइल में ऐप अपडेट करने बोला जिसे सुनील रंजन अपडेट आप करिये क्योंकि यह आपके विभाग का काम है.
तब कॉलर बोला कि बिजली बिल धारक को ही अपटेड करना पड़ता है. कहकर धोखे से अपटेड करने का प्रोसेस बताते हुए प्ले स्टोर से Quick View App डाऊनलोड कराया और ऑनलाइन 1 /- रु. पेटीएम या गुगल पे से रुपये भेजने बोला जैसे ही सुनील रंजन 01 रुपये उसके मोबाइल नंबर PayTM किये उसके खाते से 48000 रुपये- और दूसरी बार 25000/- रुपये कुल 73,000/- रुपये धोखे से डेबिट कर लिया. आवेदन पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच में लिया गया है.