छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में पेंशनर से ऑनलाइन धोखाधड़ी , पुलिस ने की इमारती लकड़ी बरामद

रायगढ़ में पेंशनर से ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है. पेंशनर से 73 हजार रुपये निकाल लिये गए. वहीं रायगढ़ पुलिस रानीसागर-बसनाझर मार्ग पर सफेद रंग की वाहन की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान इमारती लड़की बरामद की गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

रायगढ़  क्राइम
रायगढ़ क्राइम

By

Published : Oct 5, 2022, 7:36 AM IST

Updated : Oct 5, 2022, 9:13 AM IST

रायगढ़:छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पेंशनर से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी कॉलर ने पेंशनर को मोबाइल पर एप डाउनलोड कराकर खाते से 73,000 रुपये निकाल लिया गया. पीड़त ने नजदीक के थाने में शिकायत दर्ज कराया. जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

पेंशनर ऑनलाइन ठगी के शिकार: जानकारी के मुताबिक, मालीडीपा रोड बोइरदादर निवासी सुनील रंजन बीते मंगलवार को ‍दिनांक 03.10.2022 को थाना चक्रधरनगर में ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है. पीड़ित ने बताया कि एसबीआई का पेंशनर है, दिनांक 06.09.2022 की रात करीब 9.30 बजे मोबाइल पर एक नये नम्बर 810050XXXX से मैसेज आया कि घर की बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. बिजली कनेक्शन न कटे इसलिए मांबाइल नं. 810050XXXX पर संपर्क करें. जिसके बाद बिजली विभाग से संपर्क कर यह कंफार्म किया बिजली बिल जमा हुआ है या नहीं. तब बिजली विभाग ने बताया कि बिजली बिल जमा हो गया है. कुछ देर बाद उसी नंबर 810050XXXX से कॉल आया, कॉलर बिजली बिल के संबंध में मोबाइल में ऐप अपडेट करने बोला जिसे सुनील रंजन अपडेट आप करिये क्योंकि यह आपके विभाग का काम है.

तब कॉलर बोला कि बिजली बिल धारक को ही अपटेड करना पड़ता है. कहकर धोखे से अपटेड करने का प्रोसेस बताते हुए प्ले स्टोर से Quick View App डाऊनलोड कराया और ऑनलाइन 1 /- रु. पेटीएम या गुगल पे से रुपये भेजने बोला जैसे ही सुनील रंजन 01 रुपये उसके मोबाइल नंबर PayTM किये उसके खाते से 48000 रुपये- और दूसरी बार 25000/- रुपये कुल 73,000/- रुपये धोखे से डेबिट कर लिया. आवेदन पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच में लिया गया है.

यह भी पढ़ें:online betting business in Durg : पुलिस ने करोड़ों की राशि की फ्रीज, कई गिरफ्तार

इमारती लकड़ी बरामद:दूसरा मामला खरसिया थाना प्रभारी स्टाफ के साथ ग्राम भ्रमण और हाईवे पर पेट्रोलिंग पर थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर रानीसागर-बसनाझर मार्ग पर वाहनों को चेक किया जा रहा था. तभी छाल की ओर से तेज गति से आ रहे सफेद रंग की पिकअप वाहन सीजी 11 ए.बी.-2897 को सावधानीपूर्वक मार्ग पर रोककर पुलिस ने तालशी ली. पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने सब्जियां होना तथा रास्ता भटक जाना बताया.

पुलिस टीम ने तिरपाल से ढके वाहन के डाला को चेक किये तो डाला में इमारती वनोपज लकड़ियां भरा हुआ था. चालक से इमारती लकड़ियों के परिवहन के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा. लेकिन ड्राइवर ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. वाहन में छिपाकर रखे हुए 23 पीर इमारती वनोपज लकड़ियों और वाहन को थाने लाया गया. आरोपी डाइवर के खिलाफ सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर किया गया है. वहीं बरामद लकड़ी को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी खरसिया को सूचना दी गई. जिसके बाद इमारती लकड़ी को दे दिया गया.

Last Updated : Oct 5, 2022, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details