छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धरमजयगढ़ में एक और हाथी की मौत, क्षेत्र में 4 महीने में तीसरी मौत - dharamjaigarh elephant death

धरमजयगढ़ के मेडारमार गांव में धरम साय उड़ाव किसी और की जमीन पर धान की खेती करता है. जिसकी सिंचाई के लिए लकड़ी के खंभे के सहारे तार खींचकर कनेक्शन लिए हुए है. आशंका है कि, उसी तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है.

one more elephant died due to electric current in raigarh
हाथी

By

Published : Sep 23, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 5:38 PM IST

रायगढ़: धरमजयगढ़ के बायसी कॉलोनी के आश्रित गांव मेडारमार में एक हाथी का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि हाथी की मौत खेत में लगाए गए बिजली के तार में फंसने और करंट की चपेट में आने से हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच हाथी के शव का पोस्टमार्टम करा मामले की जांच कर रही है.

धरमजयगढ़ में एक और हाथी की मौत

बताया जा रहा है, मेडारमार गांव में धरम साय उड़ाव किसी और की जमीन पर धान की खेती करता है. जिसकी सिंचाई के लिए लकड़ी के खंबे के सहारे तार खींचकर कनेक्शन लिए हुए है. आशंका है कि, उसी तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है.

पढ़ें :बलरामपुर: कुमकी हाथियों से भी नहीं मिली राहत, कम नहीं हो रहा जंगली हाथियों का आतंक

फिलहाल वन विभाग किसानों से पूछताछ कर रहा है. धरमजयगढ़ वन मंडल में चौथे हाथी की मौत हुई है, जिसे राज्य शासन और प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. वन विभाग और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी बीती रात से ही मौके पर पहुंच मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं.

4 महीने में 10 हाथियों की मौत

छत्तीसगढ़ में जून 2020 में 6 हाथियों की मौत हुई है. जिसके बाद कई अधिकारियों को सस्पेंड और कई को ट्रांसफर कर दिया गया था. उन हाथियों की मौत के मामले में वन विभाग के साथ-साथ विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई थी, इन सबके अलावा कई असामाजिक तत्वों की मिलीभगत का मामला भा सामने आया था. इससे पहले धरमजयगढ़ में 16 और 18 जून को भी 2 हाथियों की मौत हुई है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details