रायगढ़: तमनार स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में हादसा हुआ है. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसा निर्माणाधीन पावर प्लांट के स्लैब गिरने से हुआ है. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के 600 मेगावाट पावर प्लांट में यह हादसा हुआ है. तमनार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही राहत कार्य जारी है.
पढ़ें:रायगढ़: डंपर की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
पहले भी हुए हादसे
रायगढ़ इलाके में कई पावर प्लांट और स्टील प्लांट स्थापित हैं. औद्योगिक इलाके में कई हादसे होते रहते हैं. जून महीने में पतरापाल क्षेत्र स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के स्क्रैप यार्ड में स्क्रैप कटिंग करते समय अचानक कबाड़ में रखे बस की डीजल टैंक फट जाने से चार कर्मचारी झुलस गए थे. घायल मजदूरों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा था. जिसमें से दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी.
- जनवरी महीने में कोटरा रोड थाने क्षेत्र स्थित जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड पतरापाली में हुए एक हादसे में भी एक हेल्पर की मौत हुई थी.
- 8 मई को रायगढ़ के पुसौर स्थित शक्ति पल्प एंड पेपर लिमिटेड कंपनी में गैस लीक होने से 7 मजदूर बीमार हो गए थे. उस हादसे की जांच के दौरान पाया गया था कि पेपर मिल में सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर मजदूरों से काम लिया जा रहा था.