रायगढ़: प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई. रायगढ़ कोविड-19 अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया. कोरोना संक्रमित मूलत: उत्तरप्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है और जांजगीर चांपा के हसौद क्षेत्र में रहता था. जिसे लकवा और कमजोरी होने पर रायगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. जिसके बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया था. वहीं संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई.
शुक्रवार को 6 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
इसके अलावा रायगढ़ जिले में शुक्रवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 3 मरीज लैलूंगा, 1 धरमजयगढ़, 1 बरमकेला और 1 मरीज तमनार क्षेत्र से हैं. इन मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक करीब 146 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.