रायगढ़: रेत के अवैध उत्खनन पर रायगढ़ जिले की भूपदेवपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. खरसिया क्षेत्र के मांड नदी और मुरा घाट में भूपदेवपुर पुलिस ने 10 टिपर और 1 लोडर मशीन को जब्त किया है. इस दौरान कई ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर भाग निकले. हालांकि पुलिस ने मौके से मुंशी को गिरफ्तार कर लिया है.
रायगढ़ एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बुधवार को भूपदेवपुर पुलिस को अवैध रूप से रेत उत्खनन की सूचना मिली थी, जिस पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ जाकर मौके पर दबिश दी और वहां घेराबंदी की. इसे देखकर टिपर और चेन लोडर मशीन के वाहन चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए, जबकि पुलिस ने मौके से मुंशी विक्की सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 7 रेत लोड टिपर, 3 खाली टिपर और 1 रेत लोडर मशीन को जब्त किया गया है. एएसपी ने कहा है कि जिले में रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
पढ़ें:धमतरी: रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने ग्रामीणों ने की मांग, पहुंचे कलेक्ट्रेट