छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एयर स्ट्राइक की मीडिया रिपोर्टिंग पर ओम थानवी का सवाल, बोले- 'आतंकियों के मरने का नहीं है प्रमाण' - ओम थानवी

रायपुर: राजधानी के कचहरी चौक कृष्णा कॉम्प्लेक्स के मंथन सभा कक्ष में वर्तमान परिदृश्य और मीडिया की जिम्मेदारी पर परिचर्चा और व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने अपना व्याख्यान दिया.

ओम थानवी, वरिष्ठ पत्रकार

By

Published : Mar 5, 2019, 7:44 PM IST

वर्तमान परिदृश्य और मीडिया की जिम्मेदारी पर हुई परिचर्चा में कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने कहा कि 'समाज और राजनीति में कई तरह के संकट आते रहते हैं और भारत भी एक अजीब तरह के संकट से गुजर रहा है'. कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच हुई तकरार को लेकर उन्होंने कहा कि 'पत्रकारिता की साख इमानदारी, निष्पक्षता, तटस्थता की पड़ताल और पहचान होनी चाहिए'.

वीडियो


'किसी के पास नहीं है प्रमाण'
इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'भारत और पाकिस्तान के बीच हुई तकरार में 350 आतंकियों को मार गिराने के जो बात कही जा रही है, उसका कोई प्रमाण या तथ्य ना ही मीडिया के पास है ना ही सरकार और ना ही वायुसेना के पास'.

'अखबारों ने जो दिखाया लोगों ने भरोसा किया'
ओम ने कहा कि 'बावजूद इसके टीवी और अखबारों ने जो दिखाया उसी पर लोगों ने भरोसा किया'. उन्होंने कहा कि 'विदेशी एजेंसी ने एक व्यक्ति के मरने और कौवा मारने जैसी बात भी कही हैं. ऐसे में किसी भी खबर में मीडिया के पास तथ्य और प्रमाण होने चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details