छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सफेद हाथी बनती जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना, 2 किश्त निकलने के 2 साल बाद भी नहीं मिला मकान - pm awas yojana

रायगढ़ के बैस्कीमुड़ा ग्राम पंचायत में रहने वाली विधवा दर-दर की ठोकरें खाने के मजबूर है. दरअसल, महिला प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जिम्मेदारों को कई बार आवेदन दे चुकी है, लेकिन आज तक महिला को आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला है.

old-women-did-not-get-pm-awas-yojana-
बुजुर्ग महिला का नहीं बना आवास

By

Published : Aug 3, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 12:46 PM IST

रायगढ़: बैस्कीमुड़ा ग्राम पंचायत में रहने वाली 65 वर्षीय विधवा शासन की हर योजना से महरूम है. हालात ये हैं कि विधवा अब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. विधवा के पास खुद का मकान न होने के कारण दूसरों के घर के एक कोने में गुजर बसर करना पड़ रहा है.

सफेद हाथी बनती जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना

महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान के लिए दो किस्त निकालने की बात कही है. जिसकी एक किश्त 45 हजार रुपये पूर्व सरपंच शैलेंद्र कुमार पैंकरा को दिया गया है, वहीं दूसरी किश्त 35 हजार रुपये पूर्व बीडीसी प्रह्लाद सारथी को दिया गया है, लेकिन आज तक महिला को मकान बनाकर नहीं दिया गया.

पढ़ें - प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भुगतान में देरी पर हितग्रहियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

शासन और प्रशासन पर लगाए आरोप

जब मीडिया ने महिला से उसकी समस्या के बारे में पूछा तो महिला रो पड़ी और बताया कि वे दो साल से घर बनने का सपना देख रही है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बुजुर्ग महिला का कहना है कई बार सरपंच-सचिव को बोल चुकी है, पर वे बातों को अनसुना कर देते हैं. महिला ने शासन और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच और सचिव ने उसका पैसा खा लिया है.

Last Updated : Aug 3, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details