रायगढ़: बैस्कीमुड़ा ग्राम पंचायत में रहने वाली 65 वर्षीय विधवा शासन की हर योजना से महरूम है. हालात ये हैं कि विधवा अब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. विधवा के पास खुद का मकान न होने के कारण दूसरों के घर के एक कोने में गुजर बसर करना पड़ रहा है.
महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान के लिए दो किस्त निकालने की बात कही है. जिसकी एक किश्त 45 हजार रुपये पूर्व सरपंच शैलेंद्र कुमार पैंकरा को दिया गया है, वहीं दूसरी किश्त 35 हजार रुपये पूर्व बीडीसी प्रह्लाद सारथी को दिया गया है, लेकिन आज तक महिला को मकान बनाकर नहीं दिया गया.