रायगढ़: जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मरीजों के बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन भी बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की शुरुआत में एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित मिलने पर पूरे मोहल्ले को सील कर दिया जाता था. बढ़ते आंकड़ों के साथ कई इलाकों-मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. किसी एक परिवार के एक व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद उसके घर को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.
रायगढ़ जिले में 189 ऐसे कंटेनमेंट जोन हैं, जहां दर्जनों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. कुछ गांव ऐसे हैं जहां मरीजों की संख्या 40 से 50 है. वहीं सरकारी दफ्तर, बैंक, जिला जेल इन जगहों पर भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. शासकीय भवन और अति आवश्यक कार्यालयों को 24 घंटे सैनिटाइज करके एक तिहाई कर्मचारियों से काम लिया जाता है. जिले में कलेक्ट्रेट, नगर निगम कार्यालय, कई थाने और एसपी ऑफिस भी कोरोना की चपेट में आ गया है.