छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: पेपर मिल गैस कांड में अस्पताल प्रबंधन को नोटिस - पेपर मिल गैस के मजदूर

रायगढ़ के शक्ति पेपर मिल में हुए गैस रिसाव मामले में पुलिस ने संजीवनी नर्सिंग होम अस्पताल को नोटिस जारी किया है. अस्पताल प्रबंधन पर 24 घंटे तक मामले की जानकारी छिपाने का आरोप है.

notice-to-hospital-management-in-paper-mill-gas-scandal
पेपर मिल गैस कांड में अस्पताल को नोटिस

By

Published : May 10, 2020, 2:32 AM IST

रायगढ़: पुसौर स्थित शक्ति पेपर मिल में हुए गैस रिसाव मामले में पुलिस ने संजीवनी नर्सिंग होम अस्पताल को नोटिस जारी किया है. रायगढ़ पुलिस का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने पेपर मिल प्रबंधन के साथ घायल मजदूरों की जानकारी छिपाने का प्रयास किया है. वहीं जल्द जवाब नहीं मिलने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पेपर मिल गैस कांड में अस्पताल को नोटिस

इस मामले में अभी तक पेपर मिल संचालक दीपक गुप्ता और ऑपरेटर रंजीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें ऑपरेटर रंजीत की गिरफ्तारी हो चुकी है. दरअसल, बीते बुधवार को पुसौर थाना अंतर्गत तेताला गांव के शक्ति पेपर मिल में 7 मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल मजदूरों को पुलिस और प्रशासन से बिना बताए कंपनी प्रबंधन ने एक निजी अस्पताल संजीवनी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कर दिया था, जब 3 मजदूर की हालत बिगड़ी तब लगभग 24 घंटे बाद पुलिस और प्रशासन पूरी घटना की जानकारी दी गई.

गैस रिसाव कांड: पेपर मिल संचालक के साथ ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज

प्लांट में हुए इस हादसे की जांच में प्रशासन ने सुपरवाइजर और पेपर मिल संचालक को दोषी पाया है, जिसके बाद उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस अस्पताल के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि 'अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले को लगभग 24 घंटे तक छिपाए रखा, जिससे उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. इसी के संबंध में अस्पताल को जानकारी देने के लिए नोटिस भेजा गया है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details