छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ : पाइपलाइन बिछाने खोदी सड़क, रेत से भरे जा रहे गड्ढे - rain

अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी जा रही है, लेकिन गड्ढों को रेत से भरा जा रहा है, जिसके चलते लोगों में आक्रोश है.

गड्ढों में रेत

By

Published : Jul 9, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Jul 9, 2019, 5:12 PM IST

रायगढ़ :निगम क्षेत्र के सभी घरों में अमृत मिशन योजना के तहत पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढों को रेत से भरा जा रहा है, जो कि बारिश के पानी में बह जाएगी और दोबारा गड्ढे बन जाएंगे. वहीं रेत के कारण नालियां भी जाम हो जाएंगी.

गड्ढों से लोग हो रहे परेशान

लोगों का कहना है कि, 'सड़क बनाते समय पाइप लाइन बिछाना याद नहीं रहता और सड़क बन जाने के बाद पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क को खोदा जाता है, जिससे लोगों का खासी परेशानियां होती हैं'.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम की महापौर मधुबाई का कहना है कि, 'ठेकेदार के खिलाफ शिकायत मिल रही है. जांच के दौरान भी खामियां पाई गई हैं. फिलहाल काम चल रहा है और ठेकेदार को भी सही तरीके से काम करने के आदेश दिए जाएंगे. अगर काम ठीक ढंग से नहीं होता है तो उसका ठेका रद्द कर दिया जाएगा'.

Last Updated : Jul 9, 2019, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details