रायगढ़: जिले के लैलूंगा कन्या छात्रावास में छात्राओं को कीड़े युक्त भोजन परोसने और टॉयलेट साफ कराने को लेकर छात्राओं ने औचक निरीक्षण पर पहुंचे तहसीलदार से शिकायत की थी. मामले में 33 बिंदुओं पर जांच की गई थी. लेकिन इस जांच में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
कन्या छात्रावास के खाने में मिला था कीड़ा, मामले की लीपापोती में लगे अधिकारी - investigation
रायगढ़ के लैलूंगा कन्या छात्रावास में छात्राओं की ओर से खाने में कीड़े मिलने और टॉयलेट साफ कराने की शिकायत पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
छात्राएं.
मामले में आयुक्त ने छात्रावास प्रबंधन से नोटिस जारी कर जवाब मांगा तो था. लेकिन, लंबा समय निकल जाने के बावजूद अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.