छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव: 1 से 3 जून तक राममय रहेगा छत्तीसगढ़ - मैथिली ठाकुर

रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. 1 से 3 जून तक छत्तीसगढ़ राममय होने जा रहा है. इस दौरान बड़े-बड़े कलाकार प्रदेश में आयोजित महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे. महोत्सव के दौरान आम श्रोताओं का खासा ध्यान रखा जाएगा.

National Ramayana Festival
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव

By

Published : May 28, 2023, 6:37 PM IST

रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन

रायगढ़:अगले माह में छत्तीसगढ़ राममय होने जा रहा है. 1 से 3 जून तक रायगढ़ के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में जनता का प्रवेश मुफ्त होगा. यानी जनता बिना कोई भुगतान किए महोत्सव का आनंद ले सकती है. आमजन सत्तीगुड़ी चौक की ओर से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकते हैं.

ये होगी व्यवस्था:आम लोगों के गाड़ियों की पार्किंग के लिए महोत्सव में अलग से व्यवस्था की जाएगी. फोर व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था गर्ल्स कॉलेज परिसर गांधी गंज में की गई है. टू व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था सेवा कुंज परिसर के पास हंडी चौक में की गई है. इसके अलावा कई तरह के इंतजामात आम लोगों को देखते हुए महोत्सव में किए जाएंगे.

Maithili Thakur: राम के ननिहाल में मैथिली ठाकुर, कहा-धर्म को बचाने युवा हो रहे जागरूक

Ram Navami 2023 कोरबा के सीतामढ़ी में वनवास के दौरान आए थे प्रभु श्रीराम लक्ष्मण और माता सीता !

छत्तीसगढ़ में राम वनगमन पथ से सियासी समीकरण साधने में जुटी बघेल सरकार

क्या है कार्यक्रम की रूपरेखा:अधिकारियों की मानें तो महोत्सव में खास तौर पर अरण्य कांड पर केंद्रित रामायण गाथा की प्रस्तुति होंगी. कहा जाता है कि भगवान श्री राम ने अपने वनवास काल के दौरान अधिकतर समय छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य में बिताया था. महोत्सव में देश विदेश के कलाकारों के माध्यम से आकर्षक रामगाथा का मंचन भी किया जाएगा. तीन दिवसीय इस वृहद आयोजन में हर दिन राष्ट्रीय स्तर के बड़े कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी.

ये कलाकार देंगे प्रस्तुति:1 जून को इंडियन आइडल फेम शंमुख प्रिया और सारेगम फेम शरद शर्मा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे. 2 जून को मशहूर गायक बाबा हंसराज रघुवंशी और लखबीर सिंह लक्खा की संगीतमय प्रस्तुतियां लोगों का मन मोहेंगी. 3 जून को लोकप्रिय भजन गायिका मैथिली ठाकुर और देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास की प्रस्तुति से छत्तीसगढ़ में रामभक्ति की धारा प्रवाहमान होगी.

राम-वन-गमन पर्यटन परिपथ परियोजना का विकास:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राम-वन-गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के तहत भगवान श्री राम के वनवास काल के दौरान यात्रा से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है. सरगुजा से लेकर बस्तर तक जहां-जहां भगवान राम के चरण पड़े हैं, उन स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details