रायगढ़ : लैलूंगा पुलिस ने जिले के ग्राम कुपाकानी में बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अभी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बता रही है. कुछ साल पहले आरोपी के परिजन के मौत का कारण जादू टोना मान रहे थे.
दरअसल पूरा मामला यह है कि बीते सोमवार की रात अज्ञात आरोपियों ने ग्राम कूपाकानी निवासी 75 वर्षिय मुनकु यादव और उसकी पत्नी रुक्मणी यादव की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी. इसकी जांच में लैलूंगा पुलिस के साथ रायगढ़ पुलिस भी कर रही थी. इसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने लूटपाट और पुरानी रंजिश को लेकर वृद्ध दंपत्ति की हत्या की थी.