छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कचरा फैलाया तो खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई - raigarh

सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले दुकान और व्यावसायिक परिसरों पर कार्रवाई करते हुए उन पर आर्थिक दंड लगाकार नोटिस जारी किया है.

नगर निगम रायगढ़

By

Published : Apr 11, 2019, 10:24 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 11:41 PM IST

रायगढ़ : नगर निगम ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले दुकान और व्यावसायिक परिसरों पर कार्रवाई करते हुए उन पर आर्थिक दंड लगाकार नोटिस जारी किया है.

नगर निगम रायगढ़

दरअसल, रायगढ़ नगर निगम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि व्यासायिक परिसरों में गिला और सूखा कचरा डालने में लोग लापरवाही बरत रहे हैं. साथ ही निगम की ओर से स्वच्छता को लेकर तैयार किए गए मापदंडों को भी दरकिनार किया गया है.

पूरे मामले में नगर निगम आयुक्त रवि जायसवाल ने कहा कि ऐसे परिसर जहां दिन में 50 किलो से ज्यादा कचरा उत्पादन होता है, वहां कचरा व्यवस्थित ढंग से डालना चाहिए, लेकिन फिर भी लोगों की ओर से नियम का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में उल्लंघन करने वाले परिसर को नोटिस दिया जाएगा और नोटिस का कोई जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 11, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details