जशपुर: रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई थी. बैठक में ग्रामीणों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने पर चर्चा हुई.
बैठक में सांसद गोमती साय ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए युवाओं सहित आम नागरिकों को जागरूक करना आवश्यक है. जैसे कि शराब सेवन करके वाहन न चलाया जाए. उन्होंने जिला प्रशासन को इस संबंध में और अधिक प्रयास करने की हिदायत दी. सांसद साय ने जिले के सभी शासकीय और निजी विद्यालयों में बच्चों की एक कक्षा यातायात संबंधी नियमों को समझाने के लिए संचालित करने की बात कही. साथ ही जिले के मुख्य मार्ग सहित ग्रामीण सड़कों के सुधार कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
सड़क दुर्घटना में 45.78 प्रतिशत की कमी
बैठक में एजेंडा बिंदुओ पर चर्चा करते हुए कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए विशेष कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटना में 45.78 प्रतिशत की कमी आई है. जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष मोटर व्हीकल एक्ट संचालित करने, ब्लैक स्पाॅट का चिन्हांकन कर उन स्थानों की मरम्मत, कटाई-छटाई सहित अन्य आवश्यक कार्य किया गया है. जिससे जिले में दुर्घटना के मामलों में कमी आई है.