रायगढ़: मेयर और सभापति के चयन को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी में जिले के पदाधिकारियों और पार्षदों की अहम बैठक हुई. जिसमें रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने न सिर्फ पदाधिकारियों से चर्चा की बल्कि कुछ सीनियर पार्षदों से भी बात की.
रायगढ़ नगर निगम में होंगे कांग्रेस के सभापति और महापौर: सत्यनारायण शर्मा - रायगढ़ का महापौर 2019
विधायक सत्यनारायण शर्मा ने रायगढ़ नगर निगम महापौर और सभापति चयन के बारे में कहा कि दोनों पद पर कांग्रेस का ही उम्मीदवार होगा.
रायगढ़ नगर निगम में होंगे कांग्रेस के सभापति और महापौर
माना जा रहा है कि महापौर और सभापति के चुनाव में विधायक प्रकाश नायक की भूमिका महत्वपूर्ण होगी और उनकी पंसद का भी आलाकमान ख्याल रखेगा.
रायगढ़ में कांग्रेस बहुमत से एक कदम ही पीछे है, जिसे लेकर पार्षदों में भी काफी उत्साह का माहौल है. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि, 'नगर निगम में कांग्रेस निर्दलियों के समर्थन के बाद अब बहुमत की स्थिति में है. ऐसे में नगर निगम में मेयर और सभापति कांग्रेस का ही होगा.'
Last Updated : Jan 1, 2020, 9:40 PM IST