रायगढ़:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शनिवार को केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में वर्चुअल सम्मेलन हुआ. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया था. इस आयोजन को ब्लॉक स्तर से कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विधायक लालजीत सिंह की अध्यक्षता में किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए ब्लॉक मुख्यालय स्थित विधायक कार्यालय में वर्चुअल सम्मेलन का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ.
पढ़ें:ड्रग्स का काला कारोबार: दो और शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, ड्रग्स गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार
ब्लॉक अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि किसान वर्चुअल सम्मेलन को छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, PCC चीफ मोहन मरकाम ने राजीव भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी किसानों को संबोधित किया है. विधायक लालजीत ने कहा कि कांग्रेस किसानों के समर्थन में है. जिस तरह से केन्द्र सरकार के किसान बिल का देशभर में विरोध हो रहा है. कांग्रेस किसानों के समर्थन में मोदी सरकार के काले कानून का विरोध कर रही है.
लगातार बढ़ रहा विरोध
केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए 3 नए कानून बनाए हैं. कानून बनने के बाद से कांग्रेस का विरोध तेज हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार रैलियां कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार है. राज्य सरकार ने कानूनों को लागू करने से इंकार किया है. लगातार इन कानूनों का विरोध हो रहा है.