छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ मर्डर कांड में लव सेक्स और धोखे का खुलासा, प्रेमी निकला हत्यारा ! - रायगढ़ मर्डर कांड में लव सेक्स और धोखे का खुलासा

रायगढ़ में 2 दिन पहले हुए महिला की हत्या के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है. हत्यारा मृतक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाला खगेश्वर राम यादव उर्फ अजय यादव ही निकला.पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

Raigad murder accused arrested
रायगढ़ हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 5:25 PM IST

रायगढ़: शहर के चक्रधरनगर के मांझापारा में घर के आंगन से खोदकर निकाली गई महिला की लाश मामले (kanti yadav murder case) में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने गुम हुई महिला की हत्या के आरोपी को जशपुर जिले के कुनकुरी थानाक्षेत्र में दबिश देकर पकड़ (Missing womans killer caught in Raigad) लिया है. पुलिस ने खुलासा किया कि हत्यारा मृतक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाला खगेश्वर राम यादव उर्फ अजय यादव ही है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

रायगढ़ हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

हत्या की क्या थी वजह: उसने बताया कि "उसकी प्रेमिका उसे धोखा दे रही थी और उसका किसी और के साथ भी अवैध संबंध था. महिला को गैर मर्द के साथ देखने के बाद आरोपी ने मृतिका के साथ मारपीट की. इस दौरान उसने महिला के सिर को सीमेंट की फर्श पर पटक पटककर उसकी हत्या कर दिया. हत्या के बाद आरोपी ने घर के बाड़ी में शव को दफन किया और फरार हो गया. पुलिस ने शव को दफन करने में इस्तेमाल औजार जब्त कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: दो दिन पहले मांझापारा बड़े अतरमुड़ा में उत्खन्न पर मिले गुम महिला कांति बाई यादव (37 साल) के शव मामले में पुलिस को पहले खगेश्वर राम यादव उर्फ अजय यादव पर संदेह था. जो पुलिस की जांच कार्रवाई के समय से फरार था. आरोपी लिव इन रिलेशन में साथ रहने वाला महिला का कथित पति घटना के बाद से फरार था. फरार संदेही को हिरासत में लेने रायगढ़ पुलिस की टीम ने जशपुर के कई स्थानों में दबिश दी. इस दौरान कुनकुरी थाना क्षेत्र से आरोपी को हिरासत में लिया गया.

ये भी पढ़ें:Raigarh crime news: लैलूंगा में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, अवैध संबंध के चलते हुई थी हत्या


17 दिनों से महिला का फोन था बंद: महिला के परिवारवालों ने बताया कि 17 दिनों से महिला का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था. जब परिवार वालों ने पता किया तो उसके प्रेमी के खगेश्वर के बारे में पता चला कि वह अस्पताल में एडमिट होकर अपना इलाज करा रहा है. महिला के पिता गोपालराम ने बताया कि सूचना मिलने पर वे तुरंत कुनकुरी अस्पताल पहुंचे और अपनी बेटी कांति के बारे में खगेश्वर से पूछताछ शुरू की. लेकिन खगेश्वर जवाब देने वक्त गोलमोल बात में उसे उलाझाना शुरू कर दिया. यहीं से महिला कांति देवी के परिवारवालों को शक हुआ. उन्होंने अपनी बड़ी बेटी को इसकी सूचना दी. उसकी बड़ी बेटी जब यहां आई तो मामले का खुलासा हुआ.

खगेश्वर और कांति यादव के बीच था प्रेम प्रसंग: महिला कांति यादव के परिवारवालों ने बताया कि कांति और खगेश्वर के बीच प्रेम संबंध था. दोनों शादी शुदा है. लेकिन दोनों अपने परिवार को छोड़कर एक दूसरे के साथ रहते थे. कांति के दो बेटे हैं जबकि खगेश्वर के भी चार बच्चे हैं. खगेश्वर का परिवार जशपुर के पत्थलगांव में रहता था. लेकिन खगेश्वर अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर कांति के साथ रहता था. साल 2018 से यह यहां रह रहे थे. खगेश्वर ड्राइवरी का काम करता था.

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने खुदवाई कब्र: रायगढ़ सिटी एसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि कांति यादव के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कब्र को खुदवाया. उसके बाद शव को बरामद किया गया है. कांति का प्रेमी खगेश्वर फरार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और कांति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Sep 20, 2022, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details