रायगढ़ :नए साल के पहले ही दिन देश भर में ट्रकों के पहिए थम गए हैं. इससे आम जनजीवन पर असर पड़ा है. ट्रक और बस ड्राइवर एसोसिएशन के हड़ताल पर चले जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ड्राइवर्स एसोसिएशन के विरोध की तस्वीरें सामने आ रही है.रायगढ़ जिले में भी ड्राइवर्स एसोसिएशन ने नए व्हिकल एक्ट के खिलाफ मोर्चा खोला है.जिसकी वजह से ट्रक और बसों के पहिए थम गए हैं.लेकिन इस कानून को लेकर कई तरह के दुष्प्रचार भी सोशल मीडिया के जरिए किए जा रहे हैं. जिसे रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की.
जिला प्रशासन ने ली बैठक :नए व्हिकल एक्ट के बढ़ते विरोध को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में रायगढ़ एसडीएम गगन शर्मा, एसडीओपी दीपक मिश्रा ने ट्रक मालिकों और ड्राइवर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की.इस दौरान संशोधित कानून के संबंध में फैली भ्रातियों को दूर करने की कोशिश की गई.जिसके बाद दोनों पक्ष इस बैठक से संतुष्ट हुए.