छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हिट एंड रन एक्ट को लेकर फैल रहा दुष्प्रचार, जानिए कानून क्यों है पहले से बेहतर ? - हिट एंड रन एक्ट

Hit and Run Act हिट एंड रन एक्ट का पूरे देश में विरोध हो रहा है.लेकिन इस कानून को लेकर कई तरह की भ्रांतियां भी फैलाई जा रही है.जिसे लेकर रायगढ़ जिला प्रशासन ने गाड़ी मालिक एसोसिएशन की अहम बैठक ली.जिसमें गाड़ी मालिकों और ड्राइवर को समझाया गया कि ये कानून किस तरह से ड्राइवर के लिए फायदेमंद है.

Hit and Run Act
हिट एंड रन एक्ट को लेकर फैल रहा दुष्प्रचार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2024, 6:36 PM IST

हिट एंड रन एक्ट को लेकर फैल रहा दुष्प्रचार

रायगढ़ :नए साल के पहले ही दिन देश भर में ट्रकों के पहिए थम गए हैं. इससे आम जनजीवन पर असर पड़ा है. ट्रक और बस ड्राइवर एसोसिएशन के हड़ताल पर चले जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ड्राइवर्स एसोसिएशन के विरोध की तस्वीरें सामने आ रही है.रायगढ़ जिले में भी ड्राइवर्स एसोसिएशन ने नए व्हिकल एक्ट के खिलाफ मोर्चा खोला है.जिसकी वजह से ट्रक और बसों के पहिए थम गए हैं.लेकिन इस कानून को लेकर कई तरह के दुष्प्रचार भी सोशल मीडिया के जरिए किए जा रहे हैं. जिसे रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की.

जिला प्रशासन ने ली बैठक :नए व्हिकल एक्ट के बढ़ते विरोध को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में रायगढ़ एसडीएम गगन शर्मा, एसडीओपी दीपक मिश्रा ने ट्रक मालिकों और ड्राइवर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की.इस दौरान संशोधित कानून के संबंध में फैली भ्रातियों को दूर करने की कोशिश की गई.जिसके बाद दोनों पक्ष इस बैठक से संतुष्ट हुए.

नए कानून में मानवीय पहलू : रायगढ़ एसडीएम ने कहा कि इस कानून का उद्देश्य बहुत अच्छा है. इसके संशोधन में मानवीय पहलू को जोड़ा गया है. एक्सीडेंट की स्थिति में ड्राइवर का पुलिस को सूचना देना अनिवार्य किया गया है. एसोसिएशन के साथ हुई बैठक सफल रही है और उनके द्वारा हड़ताल को समर्थन नहीं दिए जाने पर विचार किया जा रहा है.

कानून में हुआ है संशोधन :वहीं गाड़ी मालिक एसोसिएशन भी पुलिस प्रशासन के साथ हुए बैठक से संतुष्ट नजर आई. इस संबंध में अफवाहें और भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. इस कानून में सारे प्रावधान पहले की ही तरह है.केवल दुर्घटना होने की स्थिति में ड्राइवर का पुलिस को सूचना देना अनिवार्य किया गया है. जो बहुत अच्छा प्रावधान है.

नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध, बसें नहीं चलने से यात्री परेशान, कई पेट्रोल पंप ड्राई
ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के बाद पेट्रोल डीजल के चौंकाने वाले दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details