रायगढ़:जिले के खरसिया विधायक और छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जिला कलेक्टर कार्यालय में खनिज न्यास निधि (DMF) की बैठक में शामिल हुए. जिला कलेक्टर, एसपी सहित जिले के अन्य चार विधायक भी इस बैठक में शामिल हुए. वहीं जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की कोरोना काल में न आ पाने की वजह से रायगढ़ जिले में DMF की बैठक नहीं हो पा रही थी, जो बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक लालजीत राठिया कि अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य DMF से जिले में विकास कार्यों के लिए राशि का व्यय और उसका निर्धारण करना था.
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि DMF की बैठक में सभी विधायकों के प्रस्ताव और आदिवासी क्षेत्रों में विकास के लिए फैसला लिया गया है. फिलहाल जिले में 40 करोड़ रुपये DMF में है, जिसे निर्माण कार्य नहीं कराए जाएंगे. इसे सिर्फ नई योजना और आदिवासी अंचल में विकास के लिए लगाया जाएगा. वहीं जो आदिवासी हॉस्टल हैं उनको मॉडल के रूप में बनाया जाएगा.
पढ़ें:SPECIAL: डीएमएफ फंड पर पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर और मंत्री जयसिंह अग्रवाल में जुबानी जंग तेज