रायगढ़:जिला खनिज निधि से 451 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है, इसके लिए शिक्षा विभाग ने खनिज विभाग को विषयवार शिक्षकों की सूची भेज भी दी है, लेकिन खनिज विभाग डीएमएफ से शिक्षकों की नियुक्ति में देरी कर रहा है, जिसके कारण बच्चों के भविष्य खतरे में है. शिक्षकों की कमी के कारण स्कूलों में सही से पढ़ाई नहीं हो रही है.
बताया जा रहा है, 15 जुलाई तक जिले में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बैठक होनी थी, लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थ होने के कारण बैठक नहीं हो पाई और भर्ती की तारीख आगे बढ़ दी गई. दरअसल, नये शिक्षण सत्र में शिक्षकों की भारी कमी बताई जा रही है.