छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: खनिज विभाग की लेटलतीफी से अधर में छात्रों का भविष्य - नियुक्ति नहीं की गई

रायगढ़ जिले में डीएमएफ मद से 451 शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी, लेकिन खनिज विभाग की लेटलतीफी से नियुक्ति नहीं हो रही है. जिसका खामियाजा यहां के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.

शिक्षकों की नियुक्ति में लेटलतीफी

By

Published : Jul 26, 2019, 10:51 AM IST

रायगढ़:जिला खनिज निधि से 451 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है, इसके लिए शिक्षा विभाग ने खनिज विभाग को विषयवार शिक्षकों की सूची भेज भी दी है, लेकिन खनिज विभाग डीएमएफ से शिक्षकों की नियुक्ति में देरी कर रहा है, जिसके कारण बच्चों के भविष्य खतरे में है. शिक्षकों की कमी के कारण स्कूलों में सही से पढ़ाई नहीं हो रही है.

खनिज विभाग की लेटलतीफी

बताया जा रहा है, 15 जुलाई तक जिले में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बैठक होनी थी, लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थ होने के कारण बैठक नहीं हो पाई और भर्ती की तारीख आगे बढ़ दी गई. दरअसल, नये शिक्षण सत्र में शिक्षकों की भारी कमी बताई जा रही है.

अगस्त महीने तक होगी नियुक्ति

जिला शिक्षा अधिकारी मनेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि शिक्षकों की कमी की बात खनिज विभाग को बता दी गई है. विषयवार शिक्षकों के लिए बैठक बुलाकर विज्ञापन भी जारी किये जाएंगे, इसके बाद ही खनिज निधि से शिक्षकों की नियुक्ति हो पाएगी. कोशिश रहेगी कि अगस्त महीने तक नियुक्ति पूरी हो जाए, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details