छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल - अवैध रूप से शराब और गांजे की बिक्री

भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में महिलाओं ने अवैध शराब और गांजे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

नशे के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल

By

Published : Oct 14, 2019, 8:08 PM IST

रायगढ़: भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में नशे के हो रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए बिलासपुर गांव की महिलाएं एकजुट हो गई हैं. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने थाने का घेराव किया और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की.

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी बिलासपुर गांव में अवैध रूप से शराब और गांजे की बिक्री जारी है. जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है. लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

पढ़े: KSK महानदी पावर कंपनी के कर्मचारियों ने शुरू की भूख हड़ताल

थाना प्रभारी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि उनके कार्यकाल में यह पहली सूचना है और इससे पहले भी मुखबिर की सूचना पर कई बार कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details