रायगढ़: नगर सैनिक संघ ने शनिवार को जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. छोटे-छोटे बच्चों समेत महिला और पुरुष नगर सैनिक (होम गार्ड) के जवान ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. नगर सैनिक संघ का कहना है कि 11 अगस्त 2020 को राजेश तुरतुरिया नाम के नगर सैनिक ने दुर्ग में आत्महत्या कर ली थी. जिसके पीछे उसने सुसाइड नोट में उच्च अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. मौत के 2 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसी के विरोध में नगर सैनिकों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
ये है पूरा मामला
नगर सैनिक संघ का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा प्रताड़ित करने की लगातार शिकायतों के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी जांच या उचित कार्रवाई नहीं करता. इससे नगर सैनिकों का मनोबल कम होता है. यही कारण रहा कि 11 अगस्त को दुर्ग में एक नगर सैनिक के जवान ने आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट में जिन लोगों के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, अभी तक किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में नगर सैनिक के जवान आहत हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही कार्रवाई न होने पर प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करने की बात कह रहे हैं.