छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में राज्यपाल के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन - raigarh news update

13 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा है. लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

राज्यपाल के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 19, 2019, 10:47 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 12:11 AM IST

रायगढ़:लैलूंगा क्षेत्र में 13 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसे लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने SDM को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर फांसी देने की मांग की है.

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सौंपा ज्ञापन

बीते दिनों स्कूल वैन संचालक ने सहेलियों के साथ पिकनिक ले जाने के बहाने मासूम को जंगल में ले जाकर अपने दो साथियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के बाद पीड़िता को दूसरे दिन सुबह उसके घर के सामने छोड़कर सभी फरार हो गए थे.

पढ़े:रायपुर को मुख्यमंत्री ने दी 1983 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात

आरोपियों को फांसी देने की मांग
सामाजिक संगठनों और राजनीति से जुड़े लोगों ने मंगलवार को SDM को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए फांसी देने की मांग की है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं उसके 2 साथी अभी भी फरार बताये जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 20, 2019, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details