रायगढ़: दर्रामुड़ा में एसकेएस पावर प्लांट के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों ने स्थानीय युवाओं को रोजगार न देने का आरोप लगाते हुए कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय युवाओं का आरोप है कि प्लांट में स्थानीय युवाओं को नौकरी न देकर बाहर से आउटसोर्सिंग किया जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन एसकेएस पावर प्लांट के खिलाफ करीब 500 से 700 की संख्या में ग्रामीण और कर्मचारी सड़क पर उतर गए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने कई साल पहले उद्योग स्थापित करने के दौरान स्थानीय लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन कंपनी किसी सस्थानीय युवाओं को नौकरी नहीं दे रही है.
कंपनी का वादा जुमला
ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी ने इलाके के लोगों को रोजगार, स्कूल, अस्पताल और सड़क की मूलभूत सुविधाएं देने की भी बात की थी, लेकिन अब कंपनी के सारे वादे जुमला साबित हो रहा है. कंपनी की वादाखिलाफी के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीण अब सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन करने लगे हैं.
'आउटसोर्सिंग से बाहरी लोगों को रोजगार'
ग्रामीणों का आरोप है कि 'प्लांट के भीतर आउटसोर्सिंग से बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है, जबकि स्थानीय युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, जिनकी जमीन प्लांट के लिए ली गई थी, उन्हें भी रोजगार नहीं मिला है.
कलेक्टर ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन
अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों ने जो ज्ञापन सौंपा है, उसे उच्च अधिकारी तक पहुंचाया दिया जाएगा और जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. फिलहाल ग्रामीणों को समझाइश दी गई है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा.