छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ : विभागीय बंटवारे से नाराज MIC के सदस्य, दे रहे इस्तीफा - रायगढ़ महापौर जानकी काटजू

जिले में विभागों के बंटवारे से नाराज MIC के सदस्य ने इस्तीफा दे दिया है.

Members of MIC angry for division of departments in raigarh
MIC के सदस्य दे रहे इस्तीफा

By

Published : Feb 6, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 8:16 PM IST

रायगढ़ :मेयर इन काउंसिल में विभागों का बंटवारा होते ही सदस्यों में इसे लेकर नाराजगी साफ झलकने लगी है. एक पार्षद ने MIC की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि विभागों का बंटवारा बिना सलाह के किया गया है.

MIC के सदस्य दे रहे इस्तीफा

पार्षद संजय देवांगन ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपना इस्तीफा महापौर को सौंप दिया है. इसे लेकर महापौर जानकी काटजू का कहना है कि 'संजय देवांगन नाराज जरूर हैं, लेकिन उन्हें मना लिया जाएगा'.

सलीम नियारिया भी दे सकते हैं इस्तीफा

वहीं पूर्व सभापति सलीम नियरिया ने भी बिना सलाह मशविरा किए विभागों का बंटवारा करने की बात कहते हुए नाराजगी जाहिर की है.बताया जा रहा है कि MIC की सदस्यता से वे भी जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं.

Last Updated : Feb 6, 2020, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details