छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड-19 को रोकने की कवायद, कमिश्नर और IG ने ली बैठक - कोरोना वायरस से रोकथाम

बिलासपुर संभाग में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक हुई. कमिश्नर भरत लाल बंजारे और IG दीपांशु काबरा ने रायगढ़ के कलेक्टर और अधिकारियों से आगामी कार्यों के विषय में चर्चा की.

meeting held for prevention from corona in raigarh
बैठक

By

Published : Mar 31, 2020, 9:30 AM IST

रायगढ़: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इसी क्रम में सोमवार को कमिश्नर भरत लाल बंजारे और IG दीपांशु काबरा रायगढ़ पहुंचे. दोनों ही अधिकारियों ने कलेक्टर, एसपी सहित जिले के आला अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने शासन के निर्देशों और तैयारियों की समीक्षा की.

कमिश्नर और IG ने ली बैठक

बैठक में कोरोना वायरस को लेकर शासन के दिए निर्देशों और कामों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही आगामी रणनीतियों और तैयारियों पर भी चर्चा की गई. कमिश्नर ने बताया कि बाहर से आए लोगों को आइसोलेट किया गया है. जिले की सीमा सील कर दी गई है. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमन्दों को व्यवस्था देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर भी खाद्यान्न रखने के निर्देश दिए गए हैं. IG ने बताया कि राज्य और जिले की सीमा सील है. सभी को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details