छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: परेशानी का सबब बना SLRM सेंटर, रहवासी बदबू और गंदगी से परेशान - raigarh slrm center

रायगढ़ में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और उसके निष्पादन के लिए बनाए गए एसएलआरएम सेंटर (SLRM) बनाया गया था. लेकिन आज ये सेंटर्स लोगों को के लिए परेशानी का सबब बन गया है. लोग बताते हैं कि SLRM सेंटर में बदबू आती है और बीमारी फैलने का डर बना रहता है.

mayor-will-take-action-on-slrm-center-in-raigarh
SLRM सेंटर

By

Published : Oct 30, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 4:00 PM IST

रायगढ़:नगर निगम ने शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर उसके निष्पादन के लिए एसएलआरएम सेंटर (SLRM) बनाया गया था. लेकिन अब ये सेंटर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. रिहायशी इलाकों में बनाए गए सेंटर्स में सफाई सही तरीके से नहीं होने के चलते बदबू और गंदगी ज्यादा फैल गई है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है और बीमारी फैलने का डर बन गया है. शिकायत के बावजूद निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, इससे पार्षदों में भी नाराजगी देखी जा रही है.

परेशानी का सबब बना SLRM सेंटर

SLRM सेंटर के बाहर कचरे का जमावड़ा
नगर निगम ने स्वच्छ्ता मिशन के तहत शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर उसकी छंटनी करने के बाद निष्पादन के लिए अलग-अलग 10 एसएलआरएम सेंटर (SLRM)का निर्माण कराया गया था. इस सेंटर्स में शहर का कचरा लाकर बेतरतीब डाल दिया जा रहा है और उसका सही रूप से निष्पादन भी नहीं हो रहा है. इस वजह से आसपास के क्षेत्र में बदबू फैल रही है. इससे लोगों को बीमार पड़ने की भी चिंता सता रही है. पार्षद भी सफाई नहीं होने को लेकर नाराज है. पार्षद का कहना है कि नगर निगम में तीन आयुक्त बदल गए, लेकिन उनकी शिकायतों का निराकरण नहीं हो पाया है.

महापौर जानकी बाई काटजू ने कहा कि वे जल्द ही इसका निरीक्षण कर इसका समाधान करेंगी. उन्होंने कहा कि एसएलआरएम सेंटर (SLRM) गंदगी देखने को मिली थी, जिस पर स्वच्छ्ता दीदीयों को सफाई रखने की हिदायत दी गई थी. लेकिन अभी भी पार्षदों की शिकायत आ रही है, जिस पर आयुक्त से चर्चा कर उसका निराकरण कर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 30, 2020, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details