रायगढ़: शहर को कला एवं संस्कृति के नगरी के रूप में जाना जाता है. नगर निगम के 48 वार्डों में चुनाव हुए और जब परिणाम सामने आए तो कांग्रेस के चेहरे खिल उठे हैं. दरअसल रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों में से 24 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
रायगढ़: कांग्रेस से कौन बनेगा महापौर, संशय कायम - Raigarh Congress win
रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों में से 24 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. निगम महापौर का पद अनुसूचित जाति के महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. जिसमें कांग्रेस से 2 नाम प्रमुखता से आ रहे हैं जिसमें जानकीबाई काटजू और लक्ष्मी मिरी शामिल हैं.
19 सीटों में बीजेपी ने कब्जा जमाया तो वहीं पांच सीट निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम रही. निगम महापौर का पद अनुसूचित जाति के महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. जिसमें कांग्रेस से 2 नाम प्रमुखता से आ रहे हैं जिसमें जानकीबाई काटजू और लक्ष्मी मिरी शामिल हैं.
पिछले चुनाव में दोनों प्रमुख पार्टी रह गई थी पीछे
रायगढ़ की राजनैतिक पृष्ठभूमि की बात की जाए तो इससे पहले 2014 के चुनाव में भाजपा कांग्रेस को हराते हुए निर्दलीय प्रत्याशी मधुबाई किन्नर ने महापौर ताज अपने नाम करते हुए इतिहास रचा था. जबकि बीजेपी और कांग्रेस 18-18 सीटों पर सिमट गई थी. इस बार चुनाव के नतीजे आने के बाद सभापति पद की रेस में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयंत ठेठवार का नाम सबसे आगे चल रहा है. अब देखना यह होगा की बीजेपी या कांग्रेस में किसको सभापति चुना जाता है.