छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ : नगर निगम की विशेष और अंतिम बैठक में नही पहुंची महापौर मधुबाई - Raigarh News

सभापति की उपस्थिति में विशेष बैठक बुलाई गई जिसमें सभी पार्षद और आयुक्त तथा उपायुक्त मौजूद थे. लेकिन महापौर मधुबाई नहीं पहुंची.

नगर निगम

By

Published : Nov 16, 2019, 12:02 AM IST

रायगढ़: नगर निगम की विशेष और अंतिम बैठक में महापौर मधुबाई नहीं पहुंची. सभापति की उपस्थिति में विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी पार्षद और आयुक्त और उपायुक्त मौजूद थे. बैठक में पहुंचे पार्षदों ने महज इसे एक औपचारिकता बताई. उनका कहना है कि बैठक में जनता के मुद्दों पर कोई बात नही हुई.

नगर निगम की विशेष और अंतिम बैठक में नही पहुंची महापौर

कांग्रेस पार्षद का कहना है कि जो मुख्य मुद्दे हैं, उन पर किसी भी तरह की चर्चा नहीं हो रही है. केवल पुरानी बातों को ही दोहराया जा रहा है. लगातार आम लोगों से जुड़ी समस्याओं को अवगत कराने के बाद भी इस बैठक में उन मुद्दों के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई.

भाजपा पार्षद और नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि बैठक से कुछ घंटे पहले ही उनको सूचित किया गया जबकि साधारण बैठक के लिए कई दिनों पहले आमंत्रण दिया जाता है. विशेष बैठक में ऐसी किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं थी. इस बैठक में जनमानस से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नही हुई.

नगर निगम सभापति का कहना है कि सभी पार्षद और जनप्रतिनिधि अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी से काम किए हैं. जबकि लोगों के द्वारा उनको प्रोत्साहना और आलोचना दोनों मिले इस बैठक का उद्देश्य केवल सभी पार्षदों को आपसी चर्चा के लिए बुलाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details