रायगढ़ :रायगढ़ में कालीबाड़ी के सामने एक मोबाइल शॉप में आज सुबह भीषण (Massive fire in mobile shop in Raigarh) आग लग गई. अगलगी में लाखों के मोबाइल और अन्य सामान जल गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत जारी है.
गेवरा कोल माइंस में भीषण अगलगी, धू-धूकर जलने लगा 240 टन का डंपर
रायगढ़ : मोबाइल शॉप में भीषण अगलगी, आग पर काबू पाने को जद्दोजहद जारी - chhattisgarh big news
रायगढ़ में कालीबाड़ी के सामने एक मोबाइल शॉप में आज सुबह भीषण (Massive fire in mobile shop in Raigarh) आग लग गई. अगलगी में लाखों के मोबाइल और अन्य सामान जल गए.
रायगढ़ में मोबाइल शॉप में भीषण अगलगी
बताया जाता है कि रायगढ़ के कालीबाड़ी के सामने अजंता मोबाइल शॉप में आग लगी है. आग किस कारण से लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से अगलगी की आशंका जताई जा रही है.