रायगढ़: शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए नगरी प्रशासन ने रायगढ़ को लगभग 27 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इसमें रायगढ़ शहर के विकास के लिए बाजारों को सुरक्षित किया जाएगा. शहरी क्षेत्र के तालाबों का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार किया जाएगा. शहरवासियों को कई समस्याओं से निजात मिलेगा.
पढ़ें: PM के संज्ञान के बावजूद FCI से अनुमति नहीं मिलना यह तो हद है: CM बघेल
रायगढ़ में बाजार के कारण गंदगी और अव्यवस्था का अंबार लग जाता है. बाजार को मल्टीलेवल पार्किंग के साथ कई उपयोग में लाने की कवायद जारी है. बाजार के लिए व्यवस्थित सरंचना तैयार किया जाएगा. बाजार पार्किंग मल्टी लेवल तैयार किया जाएगा. शहर के कई जगहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
पढ़ें: अफसरों ने स्टॉप डैम के बारे में विधानसभा में दिया बड़ा धोखा !