रायगढ़: जिले के सारंगढ़ के गोविंदपुर से धनागर की ओर जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. वाहन में लगभग 40 लोग सवार थे. हादसे में लगभग 12 लोगों के घायल होने की खबर है.
रायगढ़: लोगों से भरी पिकअप पलटी, 12 घायल - सड़क हादसे में लोग घायल
रायगढ़ में गोविंदपुर से धनागर की ओर जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें लगभग 12 लोग घायल हो गए हैं.
लोगों से भरी पिकअप पलटी
बता दें कि मामला कोतरा रोड थाने का है. शनिवार सुबह गोविंदपुर से लगभग 40 लोग पिकअप में सवार होकर धनागर की ओर जा थे तभी गोर्रा मोड़ में पिकअप पलट गई. सूचना मिलते ही कोतरा रोड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया.
वहीं बताया जा रहा है कि हादसे में लगभग 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है.
Last Updated : Mar 21, 2020, 5:39 PM IST