रायगढ़:छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सुबह सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार बस ने नियंत्रण खो दिया और पुल की रेलिंग से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार 26 यात्री घायल हो गए, जिनमें दो गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज जारी है. गंभीर घायलों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
पुलिस का बयान:एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि"घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा के पास एक पुल के पास हुई. यात्री बस घरघोड़ा से लैलुंगा जा रही थी. इसी दौरान सुबह साढ़े 7 बजे के करीब बस पुल से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुल से टकराने के बाद बस के सामने का हिस्सा और बाएं तरफ का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया है. बस का शीशा टूटने से बस में सवार मां बेटे पुल के नीचे गिर गए. जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं. दोनों घायलों को रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. बाकी घायलों का घरघोड़ा के अस्पताल में इलाज चल रहा है. रेलवे ट्रैक के ऊपर ये पुल था. इससे पहले 24 मई को भी जिले में एक सिटी बस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए थे."