छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: थाने की छत पर गिरा आम का पेड़, मचा हड़कंप - पेड़ की टहनी

धरमजयगढ़ थाने की छत पर आम के पेड़ की टहनी गिर गई, जिससे की दीवार में दरार हो गई है.

थाने के छत पर गिरा आम का पेड़

By

Published : May 2, 2019, 1:22 PM IST

रायगढ़: धरमजयगढ़ थाने की छत पर आम के पेड़ की टहनी गिरने से छत की दीवार पर दरार पड़ गई है. हालांकि इस घटना में किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है.

आम के पेड़ की टहनी टूटकर छत पर गिरी

घटना बुधवार सुबह की है, जब धरमजयगढ़ थाने के समस्त स्टॉफ थाने के अंदर अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे, तभी अचानक आम के पेड़ की टहनी टूटकर छत पर आ गिरी, जिससे थाने में हड़कंप मच गया.

बिना आंधी तूफान के छत पर आ गिरा आम का पेड़
बताया जा रहा है कि आम के पेड़ में भारी तादाद में फल लगा हुआ था और यहीं वजह है की पेड़ की टहनी फल के बढ़ते वजन को बर्दास्त नहीं कर पाई और बिना आंधी तूफान के डाल टूटकर छत पर आ गिरा. इस हादसे से थाने के छत पर दरारें आ गई. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details