रायगढ़: सरिया थाना क्षेत्र के गांव पोरथ में पुन्नी स्नान करने के लिए युवक महानदी गया था. नदी में तैरते वक्त वह अचानक गायब हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक का शव बरामद किया.
रायगढ़ः कार्तिक पूर्णिमा पर नहाने गया युवक डूबा - रायगढ़
पुन्नी स्नान के दौरान महानदी में नहाने गया युवक बह गया. कई घंटे के बाद गोताखोरों ने युवक का शव बाहर निकाला.
पुन्नी स्नान
घटना सरिया थाना क्षेत्र की है, जहां पुन्नी स्नान के दौरान एक युवक महानदी में बह गया. बता दें कि युवक को किसी ने भी डूबते हुए नहीं देखा है, लेकिन साथ में तैरने वाले युवकों का कहना है कि वह नदी में तैर रहा था और अचानक तैरते हुए गायब हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 112 की मदद से पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक का शव बरामद कर लिया है.
Last Updated : Nov 12, 2019, 2:47 PM IST