छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुअर के शिकार के लिए बिछाए बिजली के तार में फंसने से ग्रामीण की मौत

जंगली सुअर को पकड़ने के लिए बिछाये गए बिजली के तार में फंसने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीण की मौत के बाद आरोपियों ने उसके शव को कहीं और ले जाकर फेंक दिया था.

जंगली सुअर

By

Published : Jul 23, 2019, 9:34 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 7:23 PM IST

रायगढ़ः चक्रधर नगर थाना के बनगुरसियां में एक ग्रामीण बोधी राम का शव मिला है. शव के आसपास बिजली का तार बिछा मिला, जिससे पुलिस ने जंगली जानवरों के लिए बिछाये जाल में फंसने की आशंका जताते हुए जांच शुरू की. बाद में मामले का खुलासा हुआ.

सुअर के शिकार के लिए बिछाये बिजली के तार में फंसने से ग्रामीण की मौत

पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों के हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. हिरासत में लिए गए तीन लोगों ने बताया एक अन्य आरोपी ने जंगली सुअर को पकड़ने के लिए बिजली का तार बिछाया था. जिसमें फंसने से ग्रामीण की मौत हो गई थी.

मामले में आरोपियों ने बताया कि ग्रामीण की मौत के बाद उसके शव को वहां से हटाकर दूसरे जगह फेंक दिया था, लेकिन ग्रामीणों ने शव को देख लिया जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं तीनों अरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 23, 2019, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details