छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ : महेश ने क्षेत्र का नाम किया रोशन, 98% के साथ प्रदेश में सातवां स्थान - छत्तीसगढ़ न्यूज

10वीं की प्रावीण्य सूची में रायगढ़ के महेश गुप्ता को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है. महेश गुप्ता ने 600 में से 588 अंकों के साथ 98 फीसदी अंक हासिल किए है.

Mahesh Gupta got seventh rank
प्रदेश में सातवां स्थान

By

Published : Jun 23, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 9:26 PM IST

रायगढ़ :छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिया है. 12वीं में मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने टॉप किया है और 10वीं में मुंगेली की ही प्रज्ञा कश्यप को पहला स्थान मिला है. 10वीं की टॉपर्स लिस्ट में रायगढ़ के महेश गुप्ता को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है. महेश गुप्ता ने 600 में से 588 अंकों के साथ 98 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वे रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक के रहने वाले हैं. उन्होंने अभिनव विद्या मंदिर स्कूल से पढ़ाई की है. उनकी इस सफलता से परिजन और शिक्षक बेहद खुश हैं.

महेश ने क्षेत्र का नाम किया रोशन

ETV भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहते हैं और अपने क्षेत्र की सेवा करना चाहते हैं. उनके शिक्षक ने बताया कि अभिनव विद्या मंदिर स्कूल से 2011 से 2020 तक 10वीं, 12वीं कक्षा से प्रवीण्य सूची में नाम दर्ज होता है. सभी छात्रों पर टीचर समान रूप से ध्यान देते हैं लेकिन ये स्टूडेंट की मेहनत की परिणाम है. उनकी इस सफलता से क्षेत्र और जिले का नाम रोशन हुआ है.

पढ़ें-गुदड़ी के लाल: आर्थिक परेशानियों को हराकर पान की दुकान चलाने वाले का बेटा बना टॉपर

महेश का कहना है कि परीक्षा से पहले वे 6 से 8 घंटे पढ़ाई करते हैं. घर में भी उनके माता-पिता पढ़ाई के अलावा किसी और काम के लिए कभी नहीं कहते थे. स्कूल के प्रिंसिपल बताते हैं कि स्कूल का माहौल शांत रहता है और बच्चों को मानसिक रूप से भी सशक्त बनाने के लिए एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भी ध्यान दिया जाता है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details