रायगढ़ :छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिया है. 12वीं में मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने टॉप किया है और 10वीं में मुंगेली की ही प्रज्ञा कश्यप को पहला स्थान मिला है. 10वीं की टॉपर्स लिस्ट में रायगढ़ के महेश गुप्ता को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है. महेश गुप्ता ने 600 में से 588 अंकों के साथ 98 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वे रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक के रहने वाले हैं. उन्होंने अभिनव विद्या मंदिर स्कूल से पढ़ाई की है. उनकी इस सफलता से परिजन और शिक्षक बेहद खुश हैं.
ETV भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहते हैं और अपने क्षेत्र की सेवा करना चाहते हैं. उनके शिक्षक ने बताया कि अभिनव विद्या मंदिर स्कूल से 2011 से 2020 तक 10वीं, 12वीं कक्षा से प्रवीण्य सूची में नाम दर्ज होता है. सभी छात्रों पर टीचर समान रूप से ध्यान देते हैं लेकिन ये स्टूडेंट की मेहनत की परिणाम है. उनकी इस सफलता से क्षेत्र और जिले का नाम रोशन हुआ है.