रायगढ़:रायगढ़ केनेतानगर में डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या की वारदात को किसी और नहीं बल्कि महिला के बॉयफ्रेंड ने ही अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्यारे बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को पहले से ही हत्यारे पर शक था. पुलिस ने जब घटनास्थल के आस पास की सीसीटीवी खंगाली तो हत्यारे के राज से पर्दा उठा. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला अपने बेटे के साथ पति का घर छोड़ दूसरे युवक के साथ रहती थी.
रायगढ़ में लव सेक्स और डबल मर्डर, जानिए कातिल कैसे हुआ गिरफ्तार ? - रायगढ़ के नेतानगर में डबल मर्डर
Love sex and double murder in Raigarh: रायगढ़ के नेतानगर में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारे को दुर्ग से ट्रेस कर गिरफ्तार किया. हत्यारे ने बड़ी ही चालाकी से शव को ठिकाने लगाने के लिए पैरावट में डेड बॉडी को जलाने की कोशिश की थी. Raigarh crime news
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 5, 2023, 4:56 PM IST
|Updated : Dec 5, 2023, 7:51 PM IST
पीछा छुड़ाने के चक्कर में डबल मर्डर: हत्या की पूरी वारदात के पीछे महिला और हत्यारे सूरज गुप्ता के पीछे विवाद बड़ी वजह रही. हत्यारे ने हत्या के बाद शव को ठिकाने के लिए कार का इस्तेमाल किया था. रात के वक्त हत्यारे ने डेड बॉडी को पैरावट में डालकर दोनों शवों को जला दिया. पुलिस को सूचना मिली की नेतानागर इलाके में पैरावट में दो अधजेल शव पड़े हैं. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर जाकर शवों को बरामद किया. पुलिस ने जब शवों की गहराई से तहकीकात की तो पता चला कि ये वहीं दोनों लापता लोग हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी. पुलिस ने जिस कार से शवों को ठिकाने लगाया था उसकी पड़ताल सीसीटीवी से की तो पता चला की कार का मालिक विभा गुप्ता के नाम पर है जिसके पति का नाम सूरज गुप्ता है. पुलिस ने हत्यारे की पहचान होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक हत्या कर शव को छिपाने के इरादे से हत्यारे ने पैरावट में शवों को जलाने की कोशिश की थी.
भिलाई से हत्यारा हुआ ट्रेस:पुलिस की थ्योरी में ये भी पता चला कि हत्यारा मृतक महिला और उसके बच्चे के साथ किराए के मकान में रहता था. विवाद के बाद एक दिन मां और बेटे से पीछा छुड़ाने के चक्कर में सूरज गुप्ता ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आस पास के लोगों ने जब महिला और उसके बच्चे को कई दिनों तक नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सूचना के आधार पर जानकारी जुटानी शुरु की. जांच में जब पुलिस ने बिल्डिंग के नीचे लगे कैमरे को चेक किया तो पता चला कि हत्यारे ने अपनी ही गाड़ी से लाश को ठिकाने लगाया और मुंबई भाग गया था. हत्यारा सूरज गुप्ता पकड़े जाने के डर से बार बार लोकेशन भी बदल रहा था. पुलिस ने आखिरकार उसे दुर्ग भिलाई से ट्रेस करते हुए पकड़ लिया. पूरा मामला लिवइन रिलेशनशिप और प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा बताया जा रहा है.