रायगढ़: जिले का घरघोड़ा नगर पंचायत धर्मजयगढ़ विधानसभा में आता है. वर्तमान में आशा शिव शर्मा यहां से अध्यक्ष हैं. परिसीमन के बाद नगर में 15 वार्ड है. पहले यहां अध्यक्ष का पद सामान्य वर्ग के लिए था, लेकिन इसबार इसे पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है.
घरघोड़ा नगर पंचायत: पांच साल में सड़क, पानी और बिजली की भी व्यवस्था नहीं कर पाई नगर सरकार - gharghoda nagar panchayat
घरघोड़ा नगर पंचायत में 15 वार्ड में 10 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस के पार्षद हैं. वहीं एक सीट पर निर्दलीय पार्षद हैं. नगर पंचायत की कुल जनसंख्या करीब 9450 बताई जाती है. इसमें 6810 वोटर बताये जाते हैं. शहर में महिला वोटरों की संख्या 3446 और पुरुष वोटर की संख्या 3364 है.
वर्तमान में घरघोड़ा नगर पंचायत में 15 वार्ड में 10 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस के पार्षद हैं. वहीं एक सीट पर निर्दलीय पार्षद हैं. नगर पंचायत की कुल जनसंख्या करीब 9450 बताई जाती है. इसमें 6810 वोटर बताये जाते हैं. शहर में महिला वोटरों की संख्या 3446 और पुरुष वोटर की संख्या 3364 है.
औद्योगिक क्षेत्र होने का कारण शहर में भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. जिसके कारण शहर की सड़कें जर्जर हो गई है. सड़क जर्जर होने के कारण बरसात में गड्ढों में पानी भरा रहता है. जिससे गंदगी और बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए भी कुछ खास काम नहीं हुआ है. गर्मी में यहां के लोगों को पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ता है. शहर में नालियों की हालत भी बेहद खराब है. सड़क जर्जर होने के कारण दिन भर धूल उड़ती रहती है.