रायगढ़: बरमकेला नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं. शहर की जनसंख्या करीब 6 हजार बताई जाती है. इसमें 4350 मतदाता हैं. 15 वार्ड वाले बरमकेला नगर पंचायत में 7 वार्ड में बीजेपी और 7 वार्ड में कांग्रेस के पार्षद हैं. एक वार्ड पर निर्दलीय पार्षद का कब्जा है. वर्तमान अध्यक्ष का दावा है कि उनके बीते पांच साल के कार्यकाल में नगर में 7 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य हुए हैं. इसमें सभी वार्डों में बिजली, नाली, वाटर प्लांट और सीसी रोड बनाये गए हैं.
बरमकेला नगर पंचायत: 5 साल में 7 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी शहर में पेजयल की भीषण समस्या - महिला डॉक्टरों की भी कमी
शहर के कई वार्डों में आज भी पेजयल की भीषण समस्या है. गर्मी के दिनों में पूरे शहर में पानी की किल्लत रहती है. इसके अलावा शहर में छात्रों के लिए एक भी हॉस्टल नहीं है. हालांकि कॉलेज के लिए एक भवन तैयार किया गया है.
नगर पंचायत बरमकेला में पिछले चुनाव में निर्दलीय अध्यक्ष चुनकर आई थी, जो बाद में 2018 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में चली गई. अध्यक्ष के विकास के तमाम दावों के बावजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में विकास के काम नहीं हुए हैं. शहर के कई वार्डों में आज भी पेजयल की भीषण समस्या है. गर्मी के दिनों में पूरे शहर में पानी की किल्लत रहती है. इसके अलावा शहर में छात्रों के लिए एक भी हॉस्टल नहीं है. हालांकि कॉलेज के लिए एक भवन तैयार किया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो है, लेकिन उसके विस्तार की जरूरत है, शहर के अस्पताल में महिला डॉक्टरों की भी कमी है. जिसके कारण महिलाओं को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है. शहर की ज्यादातर सड़कें जर्जर हो चुकी है, लेकिन निगम प्रशासन ने इसके लिए कुछ नहीं किया है.