रायगढ़: पिछले कुछ दिनों में जिले में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण दर्ज किया गया था. जिसे देखते हुए रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने नगर पालिक निगम क्षेत्र में लॉकडाउन लागू किया था. कलेक्टर भीम सिंह ने संक्रमण के दर को देखते हुए लॉकडाउन के समय को आगे बढ़ा दिया है. कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 अगस्त से 30 अगस्त तक कर दिया गया है.
बता दें इससे पहले 17 अगस्त से 23 अगस्त तक के लिए समस्त निकाय क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन किया गया था. इस बार लॉकडाउन केवल रायगढ़ शहरी क्षेत्र में रहेगा. बता दें रायगढ़ जिले में प्रतिदिन 2 दर्जन से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण शहरी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
पढ़ें:बिलासपुर: पुलिस ने शुरू किया साइबर मितान अभियान, ऑनलाइन ठगी के खिलाफ जागरूकता
आपातकालीन सुविधाओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं लोगों पर गैर जरूरी सामान के लिए घर से बाहर निकलने पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. मास्क को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इसके अलावा लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. बता दें रायगढ़ जिले में अब तक लगभग 900 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है. इसके साथ ही कोरोना से 8 लोगों की जान भी जा चुकी हैं. प्रदेश में भी लगातार संक्रमण बढ़ रहा है.
शनिवार को छत्तीसगढ़ में 704 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 20 हजार 214 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो छत्तीसगढ में इस समय तक 7 हजार 630 मरीजों का इलाज जारी है. शनिवार को 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 190 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.